नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत के.एल.एस. कॉलेज मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, वाहन पार्किंग स्थल, मीडिया सेंटर तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की तथा उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 06.10.2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दिनांक 14.11.2025 को प्रातः 08:00 बजे से के.एल.एस. कॉलेज, नवादा में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी, हिसुआ-सह-अपर समाहर्ता, नवादा डॉ. अनिल कुमार तिवारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट