नवादा : जिले में बिहार विधानसभा का चुनाव भले ही संपन्न हो गया है लेकिन रंजिश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोह का मामला थमा नहीं कि नरहट प्रखंड क्षेत्र के छोटी पाली का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना थाने को दी गयी है।
बताया जाता है कि केतली चुनाव निशान पर मत देने से गुस्साये मो. इश्तेयाक, मो. इफ्तेखार, मो. फहीम आदि ने मो. मुन्तजिर के घर में अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला समेत बचाव के लिए आये मुंतजिर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस क्रम में महिला के पास रहे स़ोने का चेन आदि छिनकर चलते रहे। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बावत पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय के साथ सुरक्षा की गुहार लगायी है। आश्चर्य यह कि संवाद लिखे जाने तक आवेदन यूं ही थानाध्यक्ष के टेबल पर धूल फांक रहा है। पुलिस के द्वारा कार्रवाई तो दूर जांच तक आरंभ नहीं किये जाने से शेष राजनीतिक दलों में रोष देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट