नवाद : नगर में विधानसभा चुनाव को ले जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। मतदान और ईवीएम जमा करने के लिए यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ऐसा किया गया है। योजना 11 नवंबर 2025 को मतदान कार्य संपन्न होने और ईवीएम जमा करने के लिए लौट रहे कर्मियों के वाहनों की संभावित वृद्धि को देखते हुए बनाई गई है, ताकि शहर में यातायात सुचारु और व्यवस्थित रहे।
विशेष योजना के तहत, शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रॉप गेट और ट्रॉली की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर पुलिस अधिकारी और कर्मी तैनात रहेंगे ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
यातायात प्रतिबंध
11 नवंबर 2025 की शाम 05:00 बजे से 12 नवंबर 2025 की सुबह 03:00 बजे तक लागू रहेंगे। इस अवधि में सभी दोपहिया, तीनपहिया और भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
ड्रॉप गेट स्थल निम्नलिखित हैं
धर्मशिला मोड़ (अतौआ मोड़ के निकट, बाजार प्रवेश मार्ग), भगत सिंह चौक (सरकारी बस स्टैंड के पास बाजार वाली लेन), रजौली बस स्टैंड (बाजार की ओर जाने वाले पुल पर), मस्तानगंज पेट्रोल पंप के पहले (बाजार प्रवेश लेन), सद्भावना चौक (बाजार में प्रवेश वाली लेन), के.एल.एस. कॉलेज मोड़ से 50 मीटर पीछे (कादिरगंज रोड), के.एल.एस. कॉलेज मोड़ से 50 मीटर आगे (3 नं. गुमटी रोड), के.एल.एस. कॉलेज जाने वाली सड़क पर मोड़ पर, शिव मंदिर के पास (3 नं. गुमटी के सामने वाली गली के समीप), और कादिरगंज थाना मोड़ के निकट।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
पटना, बिहारशरीफ, हिसुआ, रजौली, गया दिशा से आने वाले और पकरीबरावां, जमुई, रोह, रूपौ, कौआकोल एवं कादिरगंज की ओर जाने वाले वाहन अतौआ (धर्मशिला) मोड़ से कादिरगंज होते हुए गुजरेंगे।
इसी प्रकार, पकरीबरावां, जमुई, रोह, रूपौ, कौआकोल एवं कादिरगंज की ओर से आने वाली और पटना, बिहारशरीफ, हिसुआ, रजौली, गया की ओर जाने वाली गाड़ियां बागी-बगडीहा मोड़ से खराँट मोड़ या कादिरगंज थाना मोड़ से अतौआ (धर्मशिला) मोड़ की ओर डायवर्ट की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट