-गांव के 1 व्यक्ति से फोन पर बात करने से था नाराज, पिता बोले-मां को मारने की कर रहा था बात
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान बरेव गांव निवासी मनोज तिवारी की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीमा देवी की हत्या उसके अपने ही पुत्र आलोक तिवारी ने की है। हत्या के बाद घर छोड़ फरार हो गया।
आरोप है कि मृतका मोबाइल पर गांव के ही एक व्यक्ति से बात किया करती थी। उसके आचरण से पुत्र नाराज था तथा हत्या की बात किया करता था। जब घर में कोई नहीं था गला दबाकर हत्या के बाद हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया।
परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए शव को श्मशान घाट ले ही गये थे कि मृतका के नैहर वालों ने पुलिस को सूचित कर दिया।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बावत अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट