नवादा : बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 320, 321, 322, 323, 324 एवं 325 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुगम पहुँच, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था एवं रैंप जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर द्वारा जानकारी दी गई कि इस परिसर में दो पिंक बूथ एवं मॉडल मतदान केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें महिला मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) के वितरण की प्रगति के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं तक अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुँची है, उन्हें यथाशीघ्र पर्ची उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रत्येक मतदाता मतदान दिवस से पूर्व मतदान प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह से तैयार एवं जागरूक हो सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची प्रत्येक मतदाता तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। यह मतदाताओं को मतदान केंद्र की जानकारी, क्रम संख्या एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करती है, जिससे वे बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकें।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्ची वितरण कार्य में तीव्रता, पारदर्शिता एवं शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया कि BLO द्वारा तैयार ASD (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं की सूची शीघ्र तैयार कर निर्धारित निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सदर, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट