नवादा : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाहरणालय, परिसर में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गरिमामयी एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ। समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों, कर्मियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता निभाई। वंदे मातरम् के सुरों से पूरा परिसर गूंज उठा और देशभक्ति का अनुपम वातावरण निर्मित हुआ।
इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों, समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिया।
भईया जी की रिपोर्ट