-शतरंज में बने विजेता तो खो-खो में उपविजेता
नवादा : मगध प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। गुरुवार को गयाजी में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज और खो-खो प्रतियोगिता में जिले के स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज की प्रतियोगिता में जिज्ञासा देव विजेता बनकर स्टेट प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी।
अंडर 14 के प्रतियोगिता में जिज्ञासा ने गया जी के खिलाड़ी को पराजित किया। कोच रवि कुमार ने बताया कि जिला से आराध्या और जिज्ञासा ने हिस्सा लिया था, जिसमें जिज्ञासा ने प्रथम गोल्ड मेडल जीता। जिज्ञासा देव मॉडर्न इंग्लिश स्कूल की विद्यार्थी हैं उनके पिता आनंद देव कुमार ने उनकी सफलता पर बधाई दी।
खो-खो प्रतियोगिता में अकबरपुर प्रखंड के तेलबदरो स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 प्रतियोगिता में जिला की टीम उपविजेता बनी। कोच राजीव कुमार ने बताया कि प्रियांशु, सोनम, पूनम, अनीशा, रानी, स्वीटी, संजना, शालू, खुशबू आदि ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गया जी की टीम से अंततः फाइनल मैच में पराजित होकर उपविजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्टेट की प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट