नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार निवासी राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार बावी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता को भेजा है जिसकी प्रति पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है मेरी आस्था पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव एवं उनके परिवार विधान परिषद सदस्य के साथ है और आगे भी रहेगा।
वर्तमान राजद अध्यक्ष से मेरा सामंजस्य स्थापित नहीं हो सकता।ऐसे में मुझे गद्दार या धोखेबाज कहने के पूर्व अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं। बता दें इनकी पकड़ जिले में अपने समाज पर अच्छी रही है। ऐसा में वर्तमान विधानसभा चुनाव पूर्व इनका इस्तीफा राजद के लिए नुकसान पहुंचा सकता है।
भईया जी की रिपोर्ट