नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत 235–रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक जे. इनोसेंट दिव्या, आई.ए.एस. ने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों, मूलभूत सुविधाओं तथा मतदाताओं की सुविधा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। सामान्य प्रेक्षक ने मध्य विद्यालय मिर्जापुर, मध्य विद्यालय तेतरिया, मध्य विद्यालय शाहबाजनगर सराय, मध्य विद्यालय नदसेना एवं मध्य विद्यालय रसलपुरा सहित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया।
उन्होंने मतदान केंद्रों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के पूर्व सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएँ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजन हेतु रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, प्रतीक्षालय, कुर्सी एवं छाया की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी मतदाता को मतदान के दौरान असुविधा न हो।
उन्होंने मतदान केंद्रों के आसपास की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षा बलों की तैनाती एवं मतदाताओं के लिए सुगम पहुँच की तैयारियों की जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान के दिन किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आयोग की मंशा है कि प्रत्येक मतदाता निर्भय, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। निरीक्षण के दौरान प्रखंड पदाधिकारी, मेसकौर,अंचलाधिकारी के साथ साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट