नवादा : जिले में जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है प्रचार गति पकड़ रहा है। प्रचार गति पकड़ रहा है तो एक दूसरे के समर्थक आपस में भीड़ने लगे हैं। मामला थाने तक पहुंच रहे हैं। नवादा विधानसभा क्षेत्र के नगर थाना भदौनी मुहल्ले से आरंभ हुआ सिलसिला वारिसलीगंज विधानसभा जा पहुंचा। भदौनी में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम प्रत्याशी नसीमा खातून के समर्थकों को राजद कार्यकर्ताओं ने दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दिया। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पकरीबरावां बाजार में एनडीए कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर फाड़ दी गयी। आरोप राजद कार्यकर्ताओं पर लगा। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्रतिशोध में वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के तुलापुर गांव में राजद समर्थकों के प्रचार वाहन पर न केवल हमला किया गया बल्कि दो को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घटना में दो वाहनों को क्षति पहुंची। इस बावत थाने में दर्ज प्राथमिकी में ग्यारह को नामजद किया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल ऐसा क्यों? हर किसी को प्रचार करने मतदाताओं से सम्पर्क कर अपनी बात रखने का अधिकार का अधिकार है। फिर एक दूसरे पर हमले कर तनाव उत्पन्न करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
भईया जी की रिपोर्ट