नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अंकरी गांव में एक दिलचस्प प्रेम कहानी का ऐसा अंत हुआ कि पूरा गांव खुशियों में झूम उठा। गांव वालों ने खुद बाराती बनकर प्रेमी युगल की शादी मंदिर में करा दी। जानकारी के मुताबिक, अंकरी गांव की एक युवती और हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवां गांव निवासी गोविंद महतो के पुत्र सोनू कुमार के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि सोनू पहले भी दो बार अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इस बार जब वह तीसरी बार मिलने पहुंचा, तो गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई।
ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सोनू भागने लगा। काफी मशक्कत के बाद पांडेबीघा गांव के पास ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में जब प्रेम कहानी सामने आई, तो गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में जब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की इच्छा जताई, तो गांव वालों ने फैसला लिया — अब शादी यहीं होगी!
गांव के शिव मंदिर में शादी की तैयारी शुरू कर दी गई। पूजा की थाली सजी, फूल मंगवाए गए और स्थानीय पंडित को बुलाकर विधि-विधान से दोनों की शादी संपन्न कराई गई। गांव के लोग बाराती बन गए, महिलाएं मंगलगीत गाने लगीं और बच्चे फूल बरसाने लगे। गांव के लोगों ने इस अनोखी शादी को “प्यार की जीत” बताया।बुजुर्ग बोले — “अब जमाना बदल गया है, प्यार को मंजिल मिलनी ही चाहिए थी।” प्रेम विवाह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है — ना लगन, ना बारात, पर प्यार की जीत सबसे खास!
भईया जी की रिपोर्ट