– अतिरिक्त सब्जी देने से इंकार करने पर युवक ने दोस्तों को बुलाकर पीटा
नवादा : जिले के रजौली नगर पंचायत मुख्यालय बीच बाजार ठाकुरबाड़ी के पास लिट्टी की दुकान पर मंगलवार सुबह दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दुकानदार का सिर फट गया और गर्म तेल से चार अन्य ग्राहक लोग झुलस गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ।
बताया जाता है कि सुबह रोहित कुमार की लिट्टी दुकान पर ग्राहक नाश्ते के लिए जमा होते हैं। इस क्रम में एक युवक ने अतिरिक्त सब्जी की मांग कर दी। दुकानदार भड़क उठा जो उसे नागवार लगा। चंद समय बाद अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच मारपीट आरंभ कर दी। इस क्रम में वहां नाश्ता कर रहे कुछ लोगों के साथ दुकानदार पर गर्म तेल जा गिरा जिससे करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जबतक स्थानीय दुकानदार जमा हो पाते सभी आरोपी फरार होने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है। जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट