नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर रजौली से लेकर खरांठ मोड़ तक काले हीरे का कारोबार आरंभ हो गया। ऐसा ईंट भट्ठा पर पथाई का कार्य आरंभ होने के पूर्व से वर्षों से होता आ रहा है जो बरसात आगमन के साथ समाप्त होगा। काले हीरे के अवैध कारोबार से संचालक से लेकर संबंधित थाने की पुलिस की तिजोरी भले भर रही हो लेकिन सरकारी राजस्व की जबर्दस्त क्षति हो रही है।
ऐसा ही एक मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजादेवर- फरहा के बीच संचालित गणेश धर्मकांटा के पास देखने को मिला जिसकी सत्यता प्रमाणित करने के लिए मोबाइल में फोटो कैद कर लिया ताकि इसे झूठलाया नहीं जा सके। वैसे पुलिस के लिए किसी भी मामले को झूठा साबित कर देना मुश्किल नहीं है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का राष्ट्रीय राजमार्ग से आना जाना हो रहा है तो फिर किसी की नजर नहीं पड़ रही है? बावजूद अवैध धंधे की सबकुछ देखकर भी अनदेखी क्यों? अवैध धंधे को रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस की है या फिर प्रशासन भी जिम्मेदार है? बावजूद इस प्रकार के अवैध धंधा फल-फूल कैसे रहा है?