नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री रवि प्रकाश ने बताया कि पूर्व में 235-रजौली (अ.जा.) एवं 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रतिवेदन के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 30 के साथ पठित धारा 56 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के समय में परिवर्तन करते हुए अब मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित किया है।
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय निम्नवत् है—
1. 235-रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक।
2. 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक।
3. 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक।
4. 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक।
5. 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक।
भईया जी की रिपोर्ट