नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव में नवादा सीट से राजद प्रत्याशी बने कौशल यादव और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव, गोविंदपुर विधानसभा से मैदान में सुर्खियों में हैं। वजह सिर्फ सियासत नहीं, बल्कि करोड़ों की संपत्ति और लाइफस्टाइल भी है। दोनों की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है, जिसमें जमीन-जायदाद, गहने, वाहन और बीमा पॉलिसियां शामिल हैं। दोनों पति-पत्नी को राजद ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है अब मतदाताओं को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं।
किलो में सोना और लग्जरी गाड़ी
बता दें कि चुनावी हलफनामे के मुताबिक कौशल यादव और पूर्णिमा यादव के पास गहनों का भी बड़ा कलेक्शन है। कौशल यादव के पास करीब 1 किलो सोने के जेवरात हैं, जबकि पूर्णिमा यादव के पास 1 किलो 500 ग्राम के जेवरात हैं। दोनों की लाइफस्टाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जोड़ी लग्जरी पसंद करती है। कौशल यादव पिस्टल और राइफल के भी शौकीन हैं और दोनों के नाम पर 5 गाड़ियां दर्ज हैं। कौशल यादव के खिलाफ आपराधिक आरोपों की लंबी लिस्ट है। जिसमें धोखाधड़ी, रंगदारी, दंगा, मारपीट और हत्या की कोशिश जैसे मामले शामिल हैं, वहीं पूर्णिमा यादव के खिलाफ सिर्फ आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज है ।
राजनीति में पति-पत्नी की यह जोड़ी
संपत्ति के अलावा दोनों की वित्तीय स्थिति भी खास ध्यान खींचती है। हलफनामे में बताया गया है कि कौशल यादव के पास नकद 7 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 4 लाख रुपये हैं। कौशल यादव ने नोएडा में 1 करोड़ 96 लाख रुपये का एक फ्लैट खरीदा है, जबकि पूर्णिमा यादव पर करीब 12 लाख रुपये का लोन बताया गया है। दोनों की शैक्षणिक योग्यता में भी दिलचस्प अंतर है — कौशल यादव स्नातक हैं, जबकि पूर्णिमा यादव अपने पति से 7 साल छोटी और स्नातकोत्तर हैं। इसके अलावा दोनों के नाम कई बीमा पॉलिसियां हैं कि कौशल यादव के नाम पर 1 पॉलिसी और पूर्णिमा के नाम पर भी एक पॉलिसी दर्ज है। राजनीति में पति-पत्नी की यह जोड़ी जहां संपत्ति और सादगी के अंतर से चर्चा में है, वहीं मतदाता अब यह देखने को उत्सुक हैं कि नवादा और गोविंदपुर में जनता का दिल कौन जीत पाता है कौशल यादव या उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव?
भईया जी की रिपोर्ट