नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में 237–नवादा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और कहा कि “चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसे पारदर्शी, भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण बनाना हमारी साझा जिम्मेदारी है।”
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाता को असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ (AMF) समय रहते पूरी कर ली जाएँ।उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रंग-रोगन, रैंप, बिजली, पानी, प्रकाश, शेड और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही वेबकास्टिंग संचालन हेतु बिजली सॉकेट और नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच का दायित्व सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी केंद्र पर नेटवर्क समस्या मिलने पर उसकी लिखित रिपोर्ट शीघ्र जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी जाए, ताकि सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय कर समाधान किया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर शौचालय की कमी की बात सामने आने पर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी केंद्रों पर समुचित शौचालय व्यवस्था पूरी कराई जाए, जिससे कर्मियों और मतदाताओं दोनों को सुविधा मिले।
वल्नरेबल मैपिंग और विधि-व्यवस्था के मुद्दों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के संवेदनशील व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करें एवं बॉन्ड डाउन प्रक्रिया पूरी कर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करें। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य हेतु पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर अधिकारी वाहन सूची को अद्यतन रखें और किसी भी प्रकार की कमी होने पर तत्काल सूचना दें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने भी निर्वाचन सुरक्षा तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि मतदान से पूर्व वल्नरेबल क्षेत्रों में नियमित गश्ती व छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब और हथियारों की बरामदगी पर सख्त कार्रवाई करें।महिला मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि “किसी भी मतदाता को भय या प्रलोभन के तहत मतदान करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा। ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि “सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। 11 नवम्बर को मतदान का कार्य पूरी शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होना चाहिए — यही प्रशासन का लक्ष्य है।” बैठक में निर्वाची पदाधिकारी, नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी,नवादा सदर जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट