– जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को उपलब्ध कराई जानकारी
नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के संबन्ध में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) का स्वागत करते हुए निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला अंतर्गत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण में मतदान 11 नवम्बर 2025 निर्धारित है।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संपन्न हुई तथा 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन की प्रक्रिया के उपरांत कुल 77 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 18 प्रत्याशियों का नामांकन नियमानुसार अस्वीकृत किया गया।अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तक 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इसके पश्चात जिले में कुल में 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रहे हैं — रजौली में 11, हिसुआ में 14, नवादा में 12, गोविंदपुर में 9 तथा वारिसलीगंज में 9 प्रत्याशी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 2,169 मतदान केंद्र हैं, जिनके लिए 9,600 मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन के माध्यम से पूल तैयार किया गया है, जिनमें 7,274 पुरुष एवं 2,326 महिला कर्मी हैं। सभी मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कन्हाई इंटर स्कूल में संपन्न हो चुका है, जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संत जोसेफ स्कूल, नवादा में 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पी-1 मतदान कर्मियों को 100-100 मॉक पोल करवाए गए ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो। इसके साथ ही 50 मास्टर ट्रेनरों का समूह गठित किया गया है जो प्रशिक्षण प्रक्रिया की निगरानी करेगा।
ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2,768 बैलेट यूनिट (BU), 2,637 कंट्रोल यूनिट (CU) एवं 2,859 वीवीपैट (VVPAT) मशीनें उपलब्ध हैं। इनका प्रथम रैंडमाइजेशन 13 अक्टूबर को संपन्न हो चुका है और संबंधित विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। द्वितीय रैंडमाइजेशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इस बार 100% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए प्रत्येक केंद्र पर दो कैमरे (एक अंदर, एक बाहर) लगाए जाएंगे।
मतदान कर्मियों के लिए रसोइया, हाउसकीपिंग स्टाफ़ एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग को मतदान केंद्रों के एप्रोच रोड के निर्माण एवं मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। जिले में लगभग 17,21,000 मतदाता सूचना पर्चियाँ (Voter Information Slips) प्रिंट कर बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई हैं, जिनका वितरण प्रारंभ हो गया है। पहले दिन पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1,27,000 पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वोटर स्लिप अनिवार्य और पर्याप्त नहीं — मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान पत्र या निर्धारित 12 अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
नवादा, हिसुआ एवं वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है, जबकि रजौली एवं गोविंदपुर में शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन दोनों क्षेत्रों में मतदान समय को शाम 5 बजे तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिले में वर्तमान में 5 सामान्य प्रेक्षक एवं 1 पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो निर्वाचन कार्यों की सतत निगरानी कर रहे हैं। फ्लाइंग स्क्वाड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो व्यूइंग टीम भी सक्रिय हैं। निर्वाचन संचालन हेतु 3,031 वाहनों की आवश्यकता है जिनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिले में 5 मॉडल बूथ, 21 पिंक बूथ (महिलाओं द्वारा प्रबंधित), 7 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित बूथ, 8 यूथ मैनेज बूथ एवं 1,014 मिक्स बूथ बनाए गए हैं। मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) के तहत जिले में जीविका दीदियों, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं विद्यालयों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे वोटर स्लिप व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं को दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 चौबीसों घंटे सक्रिय है, जिस पर कोई भी मतदाता सहायता या शिकायत दर्ज करा सकता है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमन ने जिले की कानून-व्यवस्था से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से नवादा पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान अबतक 07 अग्नेयास्त्र, 10 जीवित कारतूस, ₹4,91,995 नगद, 6,925.3 लीटर देशी शराब, 171.765 लीटर विदेशी शराब एवं 0.416 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है तथा 31 वाहनों को जप्त किया गया है।CAPF की 11 कंपनियाँ जिले में प्री-पोल ड्यूटी हेतु तैनात हैं। इनके द्वारा की गई 824 छापेमारियों में 216 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। इस दौरान अतिरिक्त रूप से ₹4,57,995 नगद, 03 अग्नेयास्त्र, 02 कारतूस, 5,235.77 लीटर देशी शराब, 125.995 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है तथा 21 वाहन जप्त किए गए हैं।
अबतक 766 प्रस्तावों के अंतर्गत 11,214 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 बी.एन.एस.एस., 5,553 व्यक्तियों को 135 बी.एन.एस.एस. के तहत बंधपत्र भरवाया गया है। 280 व्यक्तियों के विरुद्ध CCA-03 का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा गया, जिनमें से 273 पर आदेश पारित हो चुका है। इसी प्रकार 03 व्यक्तियों के विरुद्ध CCA-12 का प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें से 02 पर आदेश पारित किया गया है। 9,022 अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया गया है, जिनकी प्रत्येक रविवार गुंडा परेड कराई जा रही है।
शस्त्र सत्यापन अभियान के तहत अबतक 969 शस्त्रों का सत्यापन कराया गया है, जिनमें से 617 शस्त्र जमा कराए गए हैं।चुनावी दृष्टिकोण से जिले की सीमाओं पर निगरानी सुदृढ़ करने हेतु 44 नाका/चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 15 चेकपोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दल (SST) द्वारा 24×7 वाहन जांच की जा रही है। अबतक इन चेकपोस्टों पर ₹10,75,500 की शमन राशि वसूल की गई है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित कुल 11 कांड दर्ज किए गए हैं — वारिसलीगंज में 01, नगर में 03, नारदीगंज में 01, मुफस्सिल में 01, रजौली में 04 तथा कौआकोल में 01 मामला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “नवादा पुलिस निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भयमुक्त वातावरण सृजित करने एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।” इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,श्री महेश पासवान,प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ,श्री अमरनाथ कुमार के साथ साथ प्रिंट एवं एलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट