-स्टेट फूड कॉरपोरेशन के वेयरहाउस का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम
नवादा : जिले के बिहार -झारखंड सीमा पर गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम से करीब 16 लाख रुपए मूल्य का अनाज चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना तब सामने आई जब दीपावली की छुट्टी के बाद गोदाम मैनेजर निर्मल कुमार ने गोदाम का मुआयना किया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने प्रबंधक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। इतनी बड़ी चोरी की घटना ने प्रबंधक समेत प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इतनी बड़ी चोरी कोई साधारण चोर नहीं कर सकता। जाहिर है पीडीएस माफिया व प्रबंधक की मिलीभगत के बगैर यह संभव नहीं है। खाद्यान्न का आदान-प्रदान मिलर के द्वारा किया जाता है और वहां भी बड़ा झोल है। ऐसे में चोरी की घटना पाप छिपाने का प्रयास माना जा रहा है। ऐसे में पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या ऐसा हो पायेगा?
भईया जी की रिपोर्ट