नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु मतपत्र कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को पोस्टल बैलेट से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान डाक मतपत्रों (Postal Ballots) के निर्बाध, पारदर्शी एवं समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर कोषांग के वरीय पदाधिकारियों ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को पोस्टल बैलेट से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं जैसे — आवेदन प्राप्ति, छंटनी, निर्गमन, मतपत्र वितरण, मतदाता की गोपनीयता, मतपेटी की सुरक्षा तथा मतगणना के पूर्व की तैयारी आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
भईया जी की रिपोर्ट