नवादा : साइबर थाना नवादा की एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबिघा गांव में छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद ईंट भट्टा से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 165/25 के तहत भादवि की धारा 303(2)/318(2)/318(4)/319(2)/336(2)/336(3)/338/340(2)/111/317(2)/317(5)/61(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66,66डी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
ठगी का तरीका
गिरफ्तार अपराधियों के पास कुछ लोगों के मोबाइल नंबर होते थे। वे उन नंबरों पर कॉल कर यह कहते थे कि “आपका डिलीवरी आया है”। जब सामने वाला व्यक्ति कहता कि उसने कोई सामान ऑर्डर नहीं किया,तो ठग बोलते कि “यह बैंक या ऑफिस से आया कोई जरूरी कागज है।”
इसके बाद वे डिलीवरी बॉय के नाम पर कॉल करते हुए कहते कि “आपका फोन नहीं लग रहा था,इसलिए हम ऑफिस से बात कर रहे हैं।” फिर वे एक OTP भेजते थे और उसे बताने को कहते थे। ओटीपी साझा करते ही आरोपी लोगों का मोबाइल या व्हाट्सएप हैक कर लेते थे। इसके बाद ठग उनके सभी व्हाट्सएप ग्रुप और कांटेक्ट की जानकारी लेकर स्क्रीनशॉट बना लेते थे। फिर उन्हीं कांटेक्ट्स को कॉल कर पैसे की मांग करते थे। ये लोग 40,000 से 50,000 रुपये तक की ठगी करते थे।
एसआईटी टीम के सदस्य:-
प्रिया ज्योति,राहुल – वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष,साइबर थाना नवादा:
मनोज कुमार महतो – साइबर थाना,नवादा
लिवाश कुमार – साइबर थाना,नवादा
कृष्ण कुमार – साइबर थाना,नवादा
चुनचुन – साइबर थाना,नवादा
बिक्की कुमार – साइबर थाना,नवादा
राजेश रंजन – साइबर थाना,नवादा
गुड़िया कुमारी – साइबर थाना,नवादा
चालक/ 60 सुमन कुमार साइबर थाना,नवादा|चालक/ 15 विवेक कुमार
स्वार्ट टीम पुलिस केंद्र,नवादा:
गिरफ्तार अभियुक्त:
पंकज कुमार उम्र-24 वर्ष पिता सिद्धेश्वर प्रसाद साकिन मीरवीघा थाना वासलिंगज जिला नवादा:
सतिश कुमार उम्र-25 वर्ष पिता उमेश प्रसाद साकिन पांचि थाना शेखोपुरसराय,जिला शखपुरा:
कौशलेंद्र प्रसाद सिन्हा उम्र-39 वर्ष पिता कृष्णा प्रसाद साकिन अरथाना,थाना शेखोपुरसराय,जिला शेखपुरा:
भारत कुमार उम्र-25 वर्ष पिता सिकंदर यादव साकिन बरही,थाना शेखोपुरसराय,जिला शखपुरा:
नवीन कुमार उम्र उम्र-28 वर्ष पिता ने भोला प्रसाद साकिन सोनका थाना अरियरी जिला शखपुरा:
बरामद समानों की विवरणी:-
मोबाइल-12
मोटर साइकिल-01
चार पहिया वाहन-03
नवादा पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से हाल के दिनों में बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट