नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडी गांव में मंगलवार देर रात एक मकान में आग लग गई। घटना में तीन किरायेदारों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आरोप है कि अज्ञात दबंगों ने इस अग्निकांड को अंजाम दिया। मकान में फंसे किरायेदारों ने किसी तरह वेंटिलेटर से कूदकर अपनी जान बचाई।
बताया जाता है कि उक्त मकान में ठेला, मनिहारी सामान आदि बेचने वाले किरायेदार रहते थे। सभी रात में सोये थे। अचानक किसी ने बाहर की कुंडी लगाकर आग लगा दी। कमरे में धुआं से दम घुटने लगा तब लोगों की आंख खुलते ही अफरातफरी मच गई। वेंटिलेटर तोड़ किसी प्रकार बाहर निकल अपनी जान बचाई।
अग्निकांड में बाइक, ठेला समेत घर में रखे सामान जलकर राख हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। समझा जाता है कि किसी अज्ञात ने जानबूझकर अग्निकांड की घटना को अंजाम दिया।
भईया जी की रिपोर्ट