नवादा : बिहार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत 235 – रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जे. इनोसेंट दिव्या, आई.ए.एस. ने डिस्पैच सेन्टर, इंटर स्कूल रजौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने मतदान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण, वितरण की तैयारी, मतदान कर्मियों के प्रस्थान हेतु की गई व्यवस्थाओं तथा परिवहन योजना की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दलों के डिस्पैच के दौरान कतारबद्ध व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, शौचालय तथा सहायता केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट