नवादा : जिले के रजौली (सु)विधानसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) के बाद तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। रद्द नामांकन पत्रों में आजाद समाज पार्टी के मिथलेश कुमार, इंडियन नेशनल सोशलिस्ट पार्टी की गुड्डी कुमारी और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार उर्फ कैप्टन राकेश कुमार चौधरी शामिल हैं।
नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। इनमें दस दलीय व 04 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। इनमें से दो दलीय व एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हो गये हैं। फिलहाल ग्यारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।
23 तारीख तक नामांकन वापस लेने का मौका है। इस दरम्यान अगर किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया तो शेष को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा। उपरोक्त जानकारी रजौली निर्वाचन अधिकारी सह एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन ने दी है।
भईया जी की रिपोर्ट