नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के जंगलों में अवैध शराब निर्माण व बिक्री का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। हो भी क्यों नहीं त्योहार से लेकर चुनाव तक में शराब की मांग जोरों पर है। ऐसा पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। आश्चर्य यह कि ऐसा तब हो रहा है जब पुलिस बल की कोई कमी नहीं। यहां तक कि सीआरपीएफ तक के जवानों का सदुपयोग नहीं किया जा रहा है।
यह कटु सत्य है कि जिले में नक्सलियों का जंगलों में प्रभाव फिलहाल लगभग शून्य हो चुका है लेकिन इसका स्थान शराब निर्माताओं व बिक्रेताओं ने ले लिया है। रजौली के जंगलों में बेख़ौफ़ शराब माफिया द्वारा मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27 यू 5597 से भारी मात्रा में शराब का परिवहन करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो यह सिद्ध करता है कि रजौली के जंगलों में शराब का निर्माण व बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग के दावों की पोल खुल रही है।?
भईया जी की रिपोर्ट