नवादा : नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने पुरोहित को ही ठगी का शिकार बना डाला। जी हां! जो रोज ग्रह-नक्षत्र देखकर दूसरों का भविष्य बताते हैं, वे खुद ठगों की चाल नहीं भांप सके। पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए पंडित जी ने बताया कि वे पूजा-पाठ और ज्योतिषीय परामर्श से जीविका चलाते हैं।
इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया, सामने वाले ने कहा “पंडित जी, आपके खाते में गलती से पैसा भेज दिया गया है, कृपया जैसे कहूं वैसे फॉलो कर दीजिए और पैसा लौटा दीजिए.” भोले-भाले पंडित जी ने जब मोबाइल में 15 हजार का क्रेडिट मैसेज देखा तो बिना सोचे-समझे ठग के निर्देश पर तीन ट्रांजेक्शन में 15 हजार उड़ा दिये।
इसके बाद ठगों ने दूसरा दांव चला और 35 हजार का फर्जी मैसेज भेजकर फिर 15 हजार निकलवा लिया। तीसरी बार भी झांसा देने की कोशिश में थे कि तभी एक अधिकारी ने समय रहते पंडित जी को फोन कर सतर्क करते हुए आगाह किया बाबा, अबकी बार मत फंसना, ये ठग हैं। किस्मत से पंडित जी तीसरी बार लुटने से बच गए, लेकिन तब तक कुल 30 हजार रुपए गंगा में बह चुके थे।
बुधवार को पोस्टमार्टम रोड शिवनगर निवासी पीड़ित पंडित जी महेंद्र पांडे नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए ठगी गयी राशि बरामदगी का गुहार लगायी है, जिसके आलोक में नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पंडित जी अब ज्योतिष नहीं, साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ रहे हैं. ताकि अगली बार “राहु-केतु” नहीं, “हैकर-स्कैमर्स” को पहचान सकें।
भईया जी की रिपोर्ट