नवादा : जिले में एमआइएमआइएम ने पहली बार दस्तक दी है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव मैदान में नवादा विधानसभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। कल्लू कबाड़ी के नाम से मशहूर की पत्नी नसीमा खातून को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के प्रदेश सचिव राजीक खान ने बताया कि नसीमा खातून पूरे जोशो खरगोश से मैदान में हैं। उनका नामांकन शनिवार को होने वाला है। नामांकन से पूर्व सभी धर्म समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। वे खुद नामांकन के समय मौजूद रहेंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नसीमा खातून का जलवा इस बार नवादा विधानसभा में रहेगा। अल्पसंख्यक समुदाय का एकमात्र प्रत्याशी होने का लाभ उन्हें मिलेगा। एनडीए-इंडिया व जनसूराज में होने वाले मतविभाजन का लाभ उन्हें अवश्य मिलेगा। इस बार प्रयास रहेगा अल्पसंख्यक व महादलित का मत के बल पर विधानसभा में दमदार उपस्थिति नवादा का हो। उन्होंने अल्पसंख्यक व महादलित समुदाय के लोगों से एकजुट होकर नामांकन में भाग लेने की अपील की है।
भईया जी की रिपोर्ट