नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर अवैध हथियार के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। इस बात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के धीरौंध पंचायत हाजीपुर गांव का घेराबंदी किया। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने जीतन प्रसाद यादव के घर में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान चोरी की मोटरसाइकल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस ( गोली) बरामद कर अवैध हथियार रखने के आरोपित बिपिन कुमार यादव को हिरासत में थाना लाया। पूछताछ के बाद अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत थाना में एफ आई आर आर दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। छापेमारी दल में एस आई विकास कुमार, मुकेश कुमार, नागेंद्र पासवान, संजीत पासवान, जितेंद्र कुमार मिश्रा, सौरव कुमार के साथ प्रणाडाबर थानाध्यक्ष पवन कुमार, प्रदीप उरांव समेत दर्जनों कि संख्या में रहे पुलिस जवान मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट