नवादा : जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक आरोपी ने अपने घर के बाथरूम में शौचालय के पास ही गुप्त तहखाना बनाकर 29 बोतल अंग्रेजी शराब छिपा रखा था। पुलिस की छापेमारी में ‘बाथरूम टेक्नोलॉजी’ का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तेली टोला से आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी जब्त कर ली।
विक्की के घर पुलिस ने मारी रेड
बुंदेलखंड थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तेली टोला निवासी शिवराम बाबू का बेटा विक्की कुमार अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्की के घर पर अचानक दबिश दी। शुरुआती पूछताछ में विक्की ने शराब होने से इनकार किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई बता दी।
भईया जी की रिपोर्ट