नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में मतदान दिवस 11 नवंबर 2025 को निर्वाचन संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से दिनांक 13 अक्टूबर 2025 से जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य किया जा रहा है।
नाम निर्देशन से संबंधित कार्यक्रम निम्नवत् है –
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि – 20.10.2025
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि – 21.10.2025
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि – 23.10.2025
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने हेतु स्थान निम्नलिखित हैं
1. 235-रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री स्वतंत्र कुमार सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली के कार्यालय कक्ष में।
2. 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा के कार्यालय कक्ष में।
3. 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर के कार्यालय कक्ष में।
4. 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका रानीेवादा विकास आयुक्त, नवादा के कार्यालय कक्ष में।
5. 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – निर्वाची पदाधिकारी श्री गौरव शंकर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा सदर के कार्यालय कक्ष में।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्धारित है।
विधानसभा-वार आज दिनांक 15.10.2025 को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की स्थिति निम्नवत् है –
1. 235-रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-02 (रंजीत कुमार, गोरेलाल चौधरी)/ नॉमिनेशन-शून्य
2. 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-03 (अनिल कुमार,धर्मेंद्र कुमार एवं नीतू कुमारी) / नॉमिनेशन-शून्य
3. 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-03 (नसीमा खातुन , रंजीत कुमार एवं सुभाष सिंह) / नॉमिनेशन-शून्य
4. 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-02(कृतिपाल सिंह एवं मुकेश राम) / नॉमिनेशन-01
संजय कुमार पिता-स्व० कपिल यादव पार्टी का नाम-इंसाफ पार्टी
5. 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – एन.आर.-01 (नंदलाल शर्मा) / नॉमिनेशन-शून्य
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता पूर्वक नाम निर्देशन कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से नामांकन स्थलों पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क सेंटर, वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
भईया जी की रिपोर्ट