नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लौंद से दो बोरा में लदा शराब मोटरसाइकिल के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एस आई मुकेश कुमार, विकास कुमार ने विशेष पुलिस के साथ छापे मारी अभियान के दौरान सफलता प्राप्त की है। रजौली विधान सभा क्षेत्र में आम चुनाव 025 को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान राहुल कुमार पिता सुरेश प्रसाद भोला कुरहा गांव निवासी के विरुद्ध कांड संख्या 383/025 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया।
बताया जाता है कि हरणरायण पुर जंगल से करीब 170 लीटर देशी महुआ शराब बिलारपुर नदी पार कर पिरौटा नोनी होते हुए लौंद डीह पहुंचते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार शराब तस्कर को भारी मात्र में शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया। क्षेत्र भयमुक्त वगैर प्रलोभन व दबाव के सवेच्छा पूर्ण निर्भय निष्पक्ष मतदान कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट