नवादा : दीपावली पर्व के पूर्व नवादा नगर के पांच खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई और नमूना संग्रह किया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी मुकेश कश्यप ने छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सिविल कोर्ट के पीछे स्थित गोवर्द्धन डेयरी, पीएनबी के पीछे स्थित डब्लू होटल सह डेयरी, प्रसादबिगहा स्थित मनपसंद होटल, पुरानी पुल के समीप स्थित स्वीट पैलेस तथा भगत सिंह चौक स्थित पूजा स्वीट्स में छापेमारी की गयी और दूध, पनीर, छेना और खोवा का नमूना लिया गया।
खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी ने बताया कि कुल 14 संदिग्ध नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, जबकि जांच व नमूना संग्रह के साथ ही सभी प्रतिष्ठान संचालकों को एफएसएसआर 2011 के अनुसार साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। नमूना जांच की रिपोर्ट और कार्रवाई हर बार होती है।
पर्व-त्योहार के पूर्व छापेमारी और नमूना संग्रह के बाद कार्रवाई हर बार अज्ञात ही रह जाती है। अनेक लोगों ने ऐसी कार्रवाई को बस औपचारिकता करार दिया। शहर के अनेक लोगों ने बताया कि जांच और छापेमारी समझ से परे है। जब कोई दंडात्मक कार्रवाई होती ही नहीं तो फिर छापामारी क्यों? नमूना जांच के बाद पकड़ी गयी गड़बड़ी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कभी की भी जाती है? मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
भईया जी की रिपोर्ट