नवादा : जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा पूर्व विधायक अनिल सिंह को प्रत्याशी घोषित करने की सूचना मिलते ही मायूस कार्यकर्ताओं में एक बार फिर जोश उत्पन्न कर दिया है। सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची देखते ही कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न हो गया। इसके साथ ही नामांकन की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। खुद पूर्व विधायक अनिल सिंह 17 अक्टूबर को होने वाले नामांकन में भाग लेने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित करने निकल पड़े हैं।
उनका प्रयास गांव गांव पहुंच मतदाताओं का दर्शन कर आमंत्रित करना है ताकि किसी को शिकायत का मौका न रहे। इसके साथ ही पूर्व में हुई गलतियों को दुहराया न जाय इसका हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इन सबों के अलावा मतदाताओं से मोबाइल पर संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। इस प्रकार आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले नामांकन की तैयारियां जोरों पर है।
भईया जी की रिपोर्ट