नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जमुआंवा कब्रिस्तान की घेराबंदी मुकम्मल होते ही दोनों समुदाय के लोगों ने राहत की सांस ली है। उक्त निर्माण में दोनों समुदाय के लोगों ने साम्प्रदायिक सद्भाव की अनोखी मिसाल पेश की है। कार्य संपन्न होते ही पूर्व सांसद चंदन सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सह पूर्व मुखिया जदयू नेत्री अफरोजा खातुन के विशेष आग्रह पर पूर्व सांसद चंदन सिंह ने अपने सांसद कोष से कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए 14.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की थी। तब वहां कार्य कराने में एजेंसी कतरा रही थी। सूचना मिलते ही अफरोजा ने अपनी ओर से पहल आरंभ की तथा दोनों समुदायों की बैठक कर आपसी सहमति से कार्य आरंभ करवाया।
परिणाम काफी सुखद रहा तथा बगैर किसी अवरोध के कार्य संपन्न होते ही दोनों समुदाय के लोगों ने राहत की सांस ली। कब्रिस्तान की घेराबंदी के बाद इसकी सुंदरता में चार चांद लग गया है। दूर से ही कब्रिस्तान लोगों को अपने वजूद कायम रहने की कहानी कह रहा है।
वारिसलीगंज विधायक पति सह पूर्व जिला पार्षद सरदार अखिलेश सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, अरुण सिंह, जयराम सिंह, रामदेव सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक मो. फैयाज़, मो. कुद्दुश समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए सांसद समेत अफरोजा खातुन को बधाई देते हुये आभार व्यक्त किया है।
भईया जी की रिपोर्ट