नवादा : आखिरकार भैया जी की खबर रंग लायी। आयुक्त के सचिव ने संबंधित आरोपी हेमंत कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब मांगा है। इससे संबंधित पत्र जारी किया गया है। बता दें आयुक्त कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मचारी हेमंत कुमार द्वारा कार्यालय में रिश्वत फोटोयुक्त खबर भैया जी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। फोटो वायरल होते ही खबर पर आयुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और स्पष्टीकरण मांगने का आदेश निर्गत कर दिया।
आदेश के आलोक में सचिव ने अपने पत्रांक 106 गो दिनांक 12/10 जारी कर संबंधित आरोपी से स्पष्टीकरण की मांग की है। अब हर किसी को स्पष्टीकरण का जबाब के साथ ही कार्रवाई का इंतजार बड़ी बेसब्री से इंतजार है। काश! इसी प्रकार की जांच मनरेगा आदि में डीएम करा निष्पक्षता का संदेश जिलावासियों को दे पाते तो कम से कम भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पाता।
भईया जी की रिपोर्ट