नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बकसंडा पंचायत मुखिया व पं सचिव पर आयुक्त के आदेश के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आयुक्त के आदेश के एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। आदेश की प्रति समाहर्ता को उपलब्ध करायी गयी है।
16/06/24 को पारित आदेश में आयुक्त ने डीएम को स्पष्ट आदेश निर्गत किया है कि मुखिया व पं सचिव वित्तीय अनियमितता के दोषी पाये गये हैं। ऐसे में दोनों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है।
उन्होंने डीएम को पं सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ तथा मुखिया को पदमुक्त करने के लिये राज्य पंचायत राज के सचिव के पास अनुसंशा भेजने का आदेश निर्गत किया है। आदेश के एक माह व्यतीत होने के बावजूद अबतक अनुपालन आरंभ नहीं होने से प्रशासन की मंशा पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट