नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 के तहत जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी (RO) यह सुनिश्चित करें कि नामांकन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो तथा निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाये। 13.10.2025 से 20.10.2025 तक सभी निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय कक्ष में सुबह के 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।
नामांकन प्रपत्र संबंधित कार्यालय से सुरक्षित जमा राशि देकर प्राप्त किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी नामांकन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यालय के अंदर और बाहर लगाए जाएँ, ताकि संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग स्पष्ट रूप से हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरा एवं डिजिटल घड़ियों का समय समान रहे तथा कार्यालय के अंदर और बाहर दो-दो डिजिटल घड़ियाँ लगाई जाएँ। साथ ही, माइक सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक घोषणाएँ आसानी से की जा सकें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्होंने कहा कि कैमरों से प्राप्त फुटेज को सुरक्षित रखा जाए, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने नामांकन स्थल की साफ-सफाई, हेल्पडेस्क की सक्रियता, प्रपत्रों की उपलब्धता, नाजिर रसीद की स्थिति तथा घड़ी के समय का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन पत्र, फॉर्म 26 (एफिडेविट) तथा अभ्यर्थी को देय अन्य आवश्यक दस्तावेजों की व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ और सुव्यवस्थित रखा जाए, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही परिसर और आरओ कक्ष में वाहनों और व्यक्तियों का प्रवेश आयोग के निदेश के अनुसार ही निदेशित होगा। पूरे नामांकन अवधि में दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक परिसर में विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे जिसके लिए संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है, जो अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को सूचना, सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हेल्पडेस्क का उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम एवं त्रुटिरहित बनाना है। यह हेल्पडेस्क अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों, भरने योग्य प्रपत्रों, समयसीमा और प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की जानकारी देता है। हेल्पडेस्क फॉर्म 02 बी (नामांकन पत्र) भरने की पूरी प्रक्रिया भी समझाता है। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हेल्पडेस्क को पूर्ण रूप से सक्रिय और संवेदनशील रखा जाए, प्रशिक्षित कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा सभी आवश्यक प्रपत्र, दिशा-निर्देश, पुस्तिका और चेकलिस्ट उपलब्ध रहे।
इसके अतिरिक्त, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रजौली चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) एवं एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) द्वारा बनाए गए जांच केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने राज्यकर संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित की जाए तथा अवैध नकदी, शराब, कीमती वस्तुएँ और अन्य अवैध सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई प्रभावी रूप से की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चेकपोस्ट पर टेंट के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ ताकि समुचित निगरानी सुनिश्चित की जा सके। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूर्व ब्रीफिंग के साथ ड्यूटी पर लगाया जाए। जब्ती के विरुद्ध की जाने वाले अपील से संबंधित जानकारी भी एसएसटी चेकपोस्ट पर प्रदर्शित की जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव-2025 की संपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्णतः तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर समुचित समन्वय के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के पालन को सख्ती से सुनिश्चित किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट