नवादा : जिले में छह अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकारी शिक्षकों द्वारा धज्जियां उड़ायी जा रही है। न केवल मंच साझा कर रहे हैं बल्कि मंच का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। बताया जाता है कि वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के चर्चित अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी राजद की भावी प्रत्याशी हैं।
उन्होंने पोक्सी गांव में विगत 06 अक्टूबर की देर शाम जन संवाद का आयोजन तब किया जब आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका था। उक्त सभा का संचालन न केवल उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार ने किया बल्कि बजाप्ता ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजद को मतदान करने की अपील की। उक्त मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे मैं उक्त वीडियो का पुष्टि नहीं करता। लेकिन जिस प्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है वह कहीं न कहीं चुनाव को प्रभावित करने वाला माना जा रहा है।
अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो प्रशासन का दायित्व बनता है कि वह उसकी जांच कराये और अगर दोषी पाये जाते हैं तो कठोर कार्रवाई करें ताकि दूसरा अन्य कोई इस प्रकार का दु: साहस करने के लिए सौ बार सोचे। कहीं ऐसा न हो कि रजौली में नर्तकी के साथ विद्यालय परिसर में डांस करने वाले शिक्षक की तरह दोषमुक्त कर दिया जाय, जिसमें प्रशासन की भूमिका पर अब भी उंगलियां उठ रही है।
भईया जी की रिपोर्ट