नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 20 पर इंट्री माफिया की मिलीभगत से वाहन जांच के नामपर जमकर तांडव हो रहा है। झारखंड राज्य से आने वाले बगैर चालान से लेकर ओवरलोड वाहनों को पकड़ो- सौदा तय और छोड़ो के खेल में खनन निरीक्षकों की भूमिका की जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की देर शाम खनन निरीक्षक संतोष कुमार झा ने राजमार्ग पर जांच अभियान चलाया। जांच के क्रम में अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास ट्रक नम्बर जे एच 12 के 3930 की जांच के नाम पर तकरीबन सवा दो लाख रुपए में सौदा तय होने के बाद मुक्त कर दिया गया। कारवां आगे बढ़ा तथा नगर थाना क्षेत्र के बुधौल के पास पांच बगैर चालान व ओवरलोड वाहनों को जांच के लिए रोका गया। इस क्रम में तीन वाहनों से सौदा तय होने के बाद मुक्त कर दिया गया जबकि दो को नगर थाना के हवाले कर दिया।
सूत्रों का मानना है कि सारा खेल शंकर पाण्डेय इंट्री माफिया की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। उक्त खेल में इंट्री माफिया की प्रति गाड़ी पच्चीस हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। ऐसे में सरकारी राजस्व की जबर्दस्त क्षति हो रही है तो इंट्री माफिया व खनन निरीक्षक मालामाल हो रहे हैं। उक्त वाहनों का सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाय तो सारे खेल का पर्दाफाश होना निश्चित है।
आश्चर्य तो यह कि जिस वक्त पकड़ो छोड़ो का खेल चल रहा था संबंधित निरीक्षक के मोबाइल पर कार्रवाई की जानकारी मांगी गयी लेकिन उन्होंने राजमार्ग पर किसी प्रकार की जांच से इंकार कर दिया। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह कि आखिर जांच हुई नहीं तो फिर दो वाहनों को नगर थाना के हवाले कैसे किया गया? जांच के बाद पूरे प्रकरण का खुलासा होना लगभग तय माना जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट