रजौली एसडीओ पर न्यायालय का शिकंजा, जारी किया कारण बताओ नोटिस, चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग
नवादा : जिले के रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। उनके मनमाने रवैया और अन्य कई बिंदुओं पर निर्वाचन आयोग को आवेदन देकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ लोकसभा चुनाव से रजौली से हटाने की मांग की है। पिछले कुछ दिनों से जमीन के मामले में एसडीओ विवाद में चल रहे हैं। कथित तौर पर सरकारी काम का नाम देकर व्यक्तिगत खुन्नस निकालने के लिए एसडीओ न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
जारी किया कारण बताओ नोटिस
न्यायालय ने रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसडीओ पर शक यूं ही नहीं है,वे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं और उनके गांव के आसपास के रहने वाले हैं। कार्यालय में आने वाले कई फरियादी को भी यह बात उन्होंने कहा है। अब यह मामला एसडीओ के लिए गले की हड्डी बन गई है।
एसडीओ पर अबैध वसूली का आरोप
रजौली अनुमंडल में जितने भी प्रखंड में पीडीएस विक्रेता है, कमीशन के नाम पर मोटी रकम एसडीओ के द्वारा वसूल जाती है। इन सभी बातों का आवेदन में चर्चा किया गया है और न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उनकी पूरी भूमिका की जांच की मांग की है। एसडीओ ने जिस भूमि पर बुलडोजर चलवाया उस भूमि पर लाखों रुपए मूल्य की हरी भरी सब्जी खड़ी थी, गेहूं का फसल खड़ा था, खेतों में दर्जनों हरे भरे पेड़ लगे थे, लेकिन एसडीओ के आदेश पर बुलडोजर ने इन सभी को रौंद कर रख दिया।
एक तरफ राज्य सरकार जल जीवन हरियाली योजना चला रही है लोगों से प्रत्येक वर्ष पेड़ लगाने की अपील कर रही है, दूसरी तरफ उनके ही सरकारी अधिकारी अपने पद की हनक में हरे भरे पेड़ की कटाई करा रहे हैं । शिकायतकर्ता रजौली के नीरज कुमार ने बताया कि एसडीओ की भूमिका की जांच के लिए राज्य सरकार के विभिन्न एजेंसी , सरकार के मंत्री, वन विभाग के उच अधिकारी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
क्या है मामला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रजौली इंटर स्कूल में रजौली एवं हिसुआ विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इंटर विद्यालय में मतदानकर्मियों के आवागमन में सैकड़ों वाहन के पार्किंग को लेकर स्थान मुहैया की जिम्मेदारी स्थानीय पदाधिकारियों को दी गई है। एसडीओ एवं सीओ
ने 4 मार्च को विद्यालय के दक्षिण दिशा स्थित जमीन पर उक्त भूमि को अनाबाद बिहार सरकार बताकर साफ-सफाई शुरू कर दी , जिसका विरोध खेत मालिकों द्वारा किया गया। मामला न्यायालय पहुंचने पर न्यायालय द्वारा खेतों में यथास्थिति का आदेश जारी किया। किन्तु 21 मार्च को एसडीओ एवं सीओ द्वारा इंटर विद्यालय के बगल स्थित खेतों में बुलडोजर चलाकर खेतों का समतलीकरण कर दिया । इस बावत न्यायालय ने आदेश की अवमानना होने पर एसडीओ एवं सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अशोक महतो का बड़ा दावा, कहा : नहीं चलेगा कोई अता-पता, इतने लाख वोटों से देंगे मात
नवादा : कभी जिले में नरसंहार व जेल ब्रेक कांड के चर्चित खरमास में शादी कर सियासी गलियारे में चर्चा में आए बाहुबली अशोक महतो ने मुंगेर लोकसभा सीट से पत्नी के लिये राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है। कहा कि मुंगेर में ललन सिंह चारों खाने चित्त हो जाएंगे। उनका कोई अता-पता नहीं चलेगा।
अशोक महतो का बड़ा दावा
खरमास में शादी कर अपनी पत्नी अनीता देवी को आरजेडी का टिकट दिलाने के बाद अशोक महतो ने कहा है कि मुंगेर लोकसभा सीट पर ललन सिंह की करारी हार होगी। वे 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से बुरी तरह हारेंगे और उनकी पत्नी आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी की बंपर जीत होगी क्योंकि मुंगेर की जनता उनके साथ है।
लगाया गंभीर आरोप
इसके साथ ही अशोक महतो ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुंगेर में हर जाति-धर्म के लोगों को साथ मिल रहा है। उन्होंने ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तो वोट खरीद रहे हैं और बहुत पैसा बांट रहे हैं लेकिन जनता हमारे साथ है।
लखीसराय की रहने वाली है दुल्हन
गौरतलब है कि 17 साल जेल में गुजार चुके कुख्यात अशोक महतो ने 62 साल की उम्र में शादी रचायी है और इसकी एक बड़ी वजह सामने आ रही है। खाकी…द बिहार चैप्टर वेब सीरीज के रीयल लाइफ विलेन अशोक महतो ने लखीसराय की अनीता (46 साल) से शादी की है। हालांकि, दुल्हन का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। दुल्हन भी दिल्ली की ही एक कंपनी में कार्यरत है। उसके पिता हरि प्रसाद सहनी पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर थे।
मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का किया समीक्षा
नवादा : मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने जिले के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। नवादा पहुंचे आईजी ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी समेत जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गयी तैयारियों का समीक्षा किया।
उन्होंने इस क्रम में थानावार संवेदनशील बूथों, फरार अपराधियों, वारंटियों आदि की समीक्षा की । इसके अलावा आईजी ने सीसीए व निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। होली व रामनवमी को लेकर जिले में की गयी अब तक की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया। आईजी ने एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था व सुरक्षित भयमुक्त मतदान को लेकर समुचित निर्देश दिया।
मौके पर एसपी अम्बरीष राहुल के अलावा एसडीपीओ सदर अनोज कुमार, एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार, एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी, डीएसपी यातायात ऋषभ शिवरंजन आदि मौजूद थे। बैठक के बाद आईजी रजौली समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नक्सल प्रभावित बूथों का जायजा लिया व एसपी तथा एसडीपीओ के अलावा एसएसबी के अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आईजी रजौली के चितरकोली स्थित चेकपोस्ट गये व वहां की गयी जांच व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।
बीजेपी कार्यालय में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह
नवादा : आज भाजपा ज़िला कार्यालय नवादा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन युवा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गौरव एवं निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं में फ़ुल एवं गुलाल से होली खेली, सभी ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएँ दी। समारोह में उपस्थित ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है, हमें रंगो के इस पर्व को मिल जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा मोर्चा द्वारा बहुत अच्छा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके लिये युवा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा सहित पूरी युवा टीम को बहुत शुभकामनाएँ।
अभिजीत कुमार सिन्हा ने कहा की रंगों के इस पर्व पर हमे परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा की हम सभी कार्यकर्ता को इस होली में लाभार्थियों से भी ज़रूर मिलना चाहिए और मिल कर मिस्ड कॉल करवा कर उसकी रिपोर्टिंग सरल ऐप पर करना चाहिए। समारोह में होली से जुड़े लोक गीत एवं फ़िल्मी गीत गाये गये और सभी कार्यकर्ता गीत पर खूब झूमे।
समारोह में ज़िला महामंत्री विजय पांडेय, ज़िला उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, अरविंद गुप्ता, जितेंद्र पासवान, माधुरी बरनवाल, ज़िला मंत्री शिव यादव, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री गुलशन कुमार, युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष अजीत शंकर, संदीप कुमार, रोहित कुमार, ऋतुराज कुमार, ज़िला प्रवक्ता कुंदन प्रभाकर, मीडिया प्रभारी गोपाल सोनू, रौशन आर्य, गौरव शांडिल्य, हर्षिकेश कुमार, राधेशायम चौधरी, शंकर लोहार, अभिराज कुमार, सूर्यनारायण गुप्ता, राजीव रंजन, महेश फ़ूही, अजय वर्मा,महावीर चन्द्रवंशी, मनोज कुमार, किरण भारती,विजय शंकर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट