नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड शाहपुर थाना क्षेत्र के बाली गांव में एकबार फिर 09 अक्टूबर को वारिस सरकार की रहमतों की बारिश होगी। दो दिवसीय मड़ही पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। प्रेम पंथ के पथिक महंथ ब्रम्हलीन वनारस प्रसाद सिंह के सौजन्य से निर्मित मड़ही में देश विदेश में रह रहे हजारों चाहने वालों का आना शुरू हो गया है। बाली वारसी कमेटी के द्वारा आगंतुकों के हर सुख-सुविधा की व्यवस्था की गयी है। गुरुवार को ब्रम्ह मुहूर्त में परमसत्ता का आवाहन के साथ दो दिवसीय मड़ही पूजा का आगाज होगा।
इसके बाद तत्काल बाद बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराया जायेगा। देर रात ग्यारह बजकर 58 मिनट पर वारिस पाक की गद्दी पर चादरपोशी के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। आस्ताने में वारसी भजन – कौव्वाली के साथ आगंतुक झूमर का आनंद लेंगे तो आसपास के ग्रामीण कौव्वाली का जोरदार मुकाबले का। मड़ही पूजा में आने वाले बच्चे झूला के साथ अन्य खेल तमाशे के साथ चाट पकौड़े का भरपूर ले सकेंगे। मड़ही पूजा में आने वालों के लिए परिसर सज-धजकर तैयार है। लोगों को वारिस सरकार के रहमतों की बारिश का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट