नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ले तेल कंपनियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव कार्य के दौरान निर्बाध ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य में प्रयुक्त वाहनों के लिए ईंधन आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि मतदान कार्य, मतपेटियों का परिवहन, सुरक्षा बलों की आवाजाही एवं अन्य चुनावी गतिविधियाँ बिना किसी अवरोध के संपन्न हो सकें।
इस अवसर पर उन्होंने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पेट्रोल पंपों की टैगिंग डिस्पैच सेंटरवार कर दी गई है, जिससे प्रत्येक डिस्पैच सेंटर को उनके निकटतम पेट्रोल पंप से ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि चुनाव अवधि में आरक्षित ईंधन का पर्याप्त भंडारण रखा जाए ताकि किसी प्रकार की आपूर्ति बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने आश्वस्त किया कि आपूर्ति किए गए ईंधन का भुगतान ससमय किया जाएगा। भुगतान से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आपूर्ति किये गए इंधनों का विपत्र ससमय समर्पित करें ताकि राशि का भुगतान समयानुसार किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि ईंधन आपूर्ति एवं वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को ईंधन कूपन जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है, ताकि चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी वाहनों को बिना विलंब के ईंधन प्राप्त हो सके।
बैठक में तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और चुनाव अवधि में आवश्यक मात्रा में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवेन्दु शेखर, डीआरएम श्री मनीष कुमार सिंह, मोटर यान निरीक्षक श्री पार्थ सारथी एवं मो0 युसूफ उद्दीन के साथ-साथ सभी तेल कम्पनियों एवं पेट्रोल पम्प के संचालक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट