नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पांडे बिगहा गांव में दलित समुदाय के परिवार को छेड़ छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा। पचास की संख्या में रहे बदमाशों ने लाठी डंडे से पिटकर महिला समेत चार को जख्मी कर दिया। सोमवार की देर शाम घटित घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी को पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। पूरे मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बताया जाता है कि रामभजु चौधरी की पुत्री विद्यालय पढ़ने जाया करती है। आते जाते कुछ मनचले युवक छेड़छाड़ करता था। रविवार को परिजनों से शिकायत की। आरोप है कि सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया। थाने को सूचना दिये जाने नाराज करीब पचास की संख्या में बदमाशों ने सोमवार की देर शाम उस समय हमला कर दिया जब पति पत्नी दुकान के बाहर खड़े थे।
मारपीट में रामभजु चौधरी, आशा देवी, अरुण चौधरी व आरती कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने रामभुज व आशा को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया। इस बावत थाने को सूचित किया गया है जिसमें गुड्डू खान, अरफान खान, मन्नौव्वर खान, इश्तियाक खान, अफरोज खान, ताहिर खान व रशिद खान समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद दलित समुदाय में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।