नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग अलग-अलग जगहों पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध न्यूटन ने किया। उनके साथ अवर निरीक्षक मद्य निषेध नागो लकड़ा और सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध सुमन भारती ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि टीम ने दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देसी शराब जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि कई भागने में सफल रहे।
उत्पाद टीम ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी मोड़ नोनाई सरकारी स्कूल के समीप एनएच 20 पर वाहन जांच के दौरान बाइक बीआर 01बीएच 3597 को रोककर तलाशी ली। इस क्रम में मोटरसाइकिल से 57 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। मौके से टीम ने शराब तस्कर रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव निवासी रामजतन प्रसाद के पुत्र शेखर कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि उसके एक अन्य साथी बच्चु यादव के पुत्र सुमन कुमार भागने में सफल रहा।
मेसकौर थाना अंतर्गत भोलापुर गांव की ग्रामीण सड़क पर उत्पाद टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे गया जी की तरफ से आ रहे छह बाइक सवार उत्पाद टीम को सड़क पर मुस्तैद देखकर रुक गये। जब तक उत्पाद टीम उनके पास पहुंचती, सभी सवार बाइक छोड़कर खेत के रास्ते भागने में सफल रहे। टीम ने सभी छह बाइकों को जब्त कर लिया। बाइकों पर लदे 10 बोरों में से कुल 920 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। जब्त की गयी मोटरसाइकिलों में से दो को छोड़कर बाकी सभी बिना नंबर की थीं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाइकों को छोड़ कर भागे तस्करों की तलाश जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट