नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर में 18 वर्षीय सूरज कुमार युवक की पानी में डूबने से मौत के बाद हुए बवाल और पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में कार्रवाई हुई है। मगध रेंज के आईजी और एसपी की जांच के बाद गोविंदपुर थाने के दो एसआई और एक एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है। कार्रवाई सूरज कुमार नामक युवक के शव मिलने और उसके बाद थाने के घेराव के मामले में हुई है।
मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह और नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने मामले की गहनता से जांच की। जांच के बाद गोविंदपुर थाने में पदस्थापित एएसआई आजाद सिंह और एसआई प्रीति कुमारी को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी अभिनव धीमान ने पत्रकारों को बताया कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, 4 अक्टूबर को सूरज कुमार का शव पानी से बरामद किया गया था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक की मौत पुलिस की लाठी से हुई और वह पानी में गिर गया था।
इन आरोपों के बाद गोविंदपुर थाने का घेराव किया गया था। शनिवार को इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी की और पुलिस की आधा दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस और जनता के बीच जमकर पथराव भी हुआ था। अब इस घटना की विशेष जांच एसडीपीओ गुलशन कुमार की देखरेख में की जा रही है। पुलिस घटना के हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। आईजी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट