नवादा : जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। विजयदशमी के दिन ससुराल पहुंचे 19 वर्षीय जितेंद्र कुमार की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का गंभीर आरोप जितेंद्र की पत्नी और सास पर लगाया है, जिसके पीछे अवैध संबंध की आशंका जताई गई है। मृतक की पहचान कुलदीप यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो नारदीगंज प्रखंड के बहोरि बीघा गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र की शादी मात्र छह महीने पहले ही हुई थी।
पति की हत्या
मृतक के पिता कुलदीप यादव ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि जितेंद्र की पत्नी और सास ने ही उसे विजयदशमी के दिन फोन करके ससुराल बुलाया था। उन्होंने बताया कि बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि शादी के छह महीने बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा था। परिवार वालों ने सीधा आरोप लगाया है कि जितेंद्र की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था, जिसके चलते जितेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए यह साजिश रची गई। परिजनों ने बताया कि हत्या से पहले रात में पत्नी उसे मेला घुमाने ले गई थी।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर नारदीगंज पुलिस तत्काल नारदीगंज प्रखंड के बहोरि बीघा गांव स्थित ससुराल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर एकबार फिर सवालिया निशान लगा है।
भईया जी की रिपोर्ट