नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र का माहौल गर्म है। वजह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक ने राजवंशी समाज के लोगों को खुलेआम गाली-गलौज व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। युवक की इस हरकत ने पूरे समाज को आक्रोशित कर दिया है। समाज के लोग उक्त युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। राजवंशी समाज के लोगों ने बताया कि यह केवल एक समाज को बदनाम करने की साजिश नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। समाज के नेताओं का कहना है कि किसी भी समुदाय की गरिमा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लोगों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आरोपित युवक को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर समाज के सम्मान पर चोट करने की हिम्मत न कर सके।
घटना के बाद से ही अकबरपुर और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें पुलिस प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में कितनी तत्परता और गंभीरता दिखाती है। प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने वालों में जिप के पूर्व उपाध्यक्ष गया राम,अकबरपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू राजवंशी, महेंद्र राम, कृष्ण राजवंशी, अशोक राजवंशी, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, संजय राम, वीरेंद्र राम आदि शामिल हैं।
भईया जी की रिपोर्ट