नवादा : जिले के नगर थाना व वारिसलीगंज में एक ही दिन हुई दो हाइप्रोफाइल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है, लेकिन पिछले 24 घंटे में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी समेत अन्य तकनीक की मदद लेकर अनुसंधान आगे की ओर बढ़ा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनव धीमान ने सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर शीघ्र हत्या का खुलासा करने का आदेश दिया है। एसआइटी को डीआइओ टीम भी अनुसंधान में मदद कर रही है। एसडीपीओ सदर वन हुलास कुमार शीर्घ हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रहे हैं।
उन्होंने अपरोक्ष तरीके से बताया कि जांच सही दिशा में चल रही है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी से इनकार किया है। बताते चलें कि बीते 27 सितंबर शनिवार को एक अर्द्धनिर्मित प्लाई फैक्ट्री में प्रसिद्ध चिकित्सक के नाती की आरी वाली ग्राइंडर मशीन से गला काट कर हत्या कर दी गयी थी। अपराधियों ने पुष्पांशु उर्फ अंकुश के मोबाइल को हथौड़ी से चकनाचूर कर दिया था। पुलिस को दोपहर बाद वीभत्स घटना की जानकारी मिली, तो मौके वारदात पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सदर एसडीपीओ वन हुलास कुमार पहुंचे। मामला हाइप्रोफाइल होने की वजह से एसपी अभिनव धीमान खुद हत्याकांड का जायजा लेने पहुंचे थे। एसपी ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए हत्याकांड का शीघ्र उद्भेदन तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
बताते चलें कि जिले की चर्चित महिला चिकित्सक व पूर्व सीएस डॉ अरुंधति के नाती 21 वर्षीय पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश की आरी वाली ग्राइंडर मशीन से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या की सूचना के बाद जब परिजनों ने शव को देखा, तो होश उड़ गये। फॉरेंसिक जांच में शव को उठाने में काफी वक्त लग गया था। बीती देर रात को शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम में पहुंचाया गया। डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रविवार की सुबह शव की पैतृक गांव कोशला में गमगीन माहौल में अंत्येष्टि करायी गयी।
पुष्पांश उर्फ अंकुश नवादा नगर क्षेत्र स्थित प्रसाद बिगहा स्थित नाना नानी के घर रहता था।
उनके पैतृक घर नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव निवासी रवि शंकर के एक मात्र पुत्र थे। नाना दिवगंत प्रेम शंकर सिंह के छोटे भाई अंजय शंकर शरण सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दूसरी ओर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के निजी चिकित्सक प्रकाश का अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या मामले में भी पुलिस के हाथ अबतक खाली रहने से पुलिस की भद्द पीट रही है। एक ही दिन हत्या के दो वारदातों से के साथ पूर्व विधायक अनिल सिंह पर जानलेवा हमले से लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है। हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है।
भईया जी की रिपोर्ट