नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना के झौर निवासी दिनेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश कुमार की अपहरण पश्चात हत्या कर शव को नालंदा के बधार में फेंक दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने झौर मोड़ के पास सड़क पर यातायात बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने वारिसलीगंज पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीण ओम भूषण प्रसाद ने बताया कि प्रकाश कुमार झौर गांव स्थित सड़क किनारे ग्रामीण चिकित्सक का कार्य करता था। शुक्रवार की रात 9:30 बजे के करीब किसी ने इलाज करवाने के बहाने उसे बाइक से ले गया परंतु सुबह तक नहीं लौटने पर लोगों में तरह-तरह का अंदेशा होने लगा।
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि शनिवार को दिन में ही वारिसलीगंज पुलिस को सूचना दिया गया परंतु पुलिस शिथिलता बरतती रही। शनिवार रात्रि 8:30 बजे मृतक का खेत में पड़ा शव का फोटो वायरल हुआ जिसकी पहचान ग्रामीणों एवं परिजनों ने प्रकाश के रूप में किया। तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा झौर मोड़ के पास सड़क जाम कर पुलिस पर शिथिलता बरतने के कारण हत्या होने का आरोप लगा रहे हैं। बताया गया कि नालंदा पुलिस शव पोस्टमार्टम करा बिहारशरीफ में सुरक्षित रखा है। परिजन ग्रामीणों के साथ शव लाने बिहार शरीफ रवाना हो चुके हैं।
भईया जी की रिपोर्ट