नवादा : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने एक ऑटो के ड्राइवर सीट के नीचे रखे 44 बोतल शराब व बियर बरामद किया। दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक विधि निरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। शराब तस्करों द्वारा हर प्रकार की चालाकी कर शराब की खेप को जांच चौकी से पार करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, किंतु उत्पाद पुलिस की मुस्तैदी ने तस्करों के मनसूबों पर हर बार पानी फेर दिया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही ऑटो को जांच के लिए उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता द्वारा रोका गया। जांच के क्रम में ऑटो ड्राइवर सीट के नीचे बने तहखाने से दो बैग में रहे 750 एमएल रॉयल स्टेग का 12 बोतल, आइकॉनिक व्हिस्की के 8 बोतल व 375 एमएल रॉयल स्टेग के 2 बोतल एवं 500 एमएल किंगफिशर के 22 केन बरामद किया गया। साथ ही ऑटो में सवार रजौली के डुमरकोल गांव निवासी मो मुस्ताक के पुत्र मो सरफराज एवं फिरोज अंसारी के पुत्र फैजान को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही एक विधि निरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब की खेप नवादा पहुंचाने का काम करता है। इसके पूर्व भी पैसे लेकर तीन-चार बार इसी तरीके से शराब की खेप को नवादा पहुंचा चुका है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व ऑटो के अलावा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट