नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंहा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, खाद्यान वितरण, लाइसेंस नवीनीकरण, तथा राशन कार्ड निर्गमन (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई और रिपोर्ट को प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आधार सीडिंग में जिला ने 99.74 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर राज्य में 5वें स्थान पर अपना स्थान बनाया है।
वहीं ई-केवाईसी में जिले का औसत 78.13 प्रतिशत रहा, जिससे नवादा राज्य स्तर पर 15 वें स्थान पर है। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को ई-केवाईसी को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। राशन वितरण व्यवस्था में जुलाई से सितम्बर 2025 तक औसतन 85.15 प्रतिशत कार्डधारियों को लाभ पहुंचा। डीलरों के लाइसेंस नवीनीकरण में जिले का प्रदर्शन 74.53 प्रतिशत रहा, लंबित नवीनीकरण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पारख ऐप के अनुसार पीडीएस दुकानों का निरीक्षण 99.74 प्रतिशत तक हुआ, जिससे जिला राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर रहा।
बैठक में यह भी बताया गया कि धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिले में कुल 73,639 एमटी सीएमआर के विरुद्ध अब तक 71,445 एमटी सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, नवादा को की जा चुकी है। शेष 2,194.179 एमटी की आपूर्ति निर्धारित तिथि 14 सितम्बर 2025 तक नहीं हो सकी, जिसके कारण 27 पैक्सों से बकाया ₹7.42 करोड़ की वसूली की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। महावीर राइस मिल को ब्लैकलिस्ट करते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
राज्य खाद्य निगम, को निर्देश दिया गया कि जिले में 500 एमटी क्षमता वाले नए गोदामों की शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित की जाए, ताकि भंडारण संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लाभुकों को समय पर एवं पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराना और शिकायतों का त्वरित निपटारा प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एफसीआई, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के सहायक गोदाम प्रबंधक सहित सभी बीसीओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट